मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव। ग्राम बेलरगांव के हटवारापारा, कोठीपारा,अमलीपारा,शितलापारा,बीचपारा,चालीपार, अवासपारा ,सड़क पारा एवं आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को बैण्ड बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ।इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना के जय घोष किया। गौरतलब है की शनिवार सात सितंबर को विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। वही मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो गया।
इस क्षेत्र में सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों एवं घरों में विराजे भगवान गणेश का विसर्जन धुमधाम से बैंड बाजे एवं आतिशबाजी के साथ नदी तालाब एवं नहरों में किया गया।इस दौरान घरों में विराजे भगवान श्री गणेश को लोग पैदल बाइक एवं कार में सवार होकर विसजर्न करने निकल पड़े। छोटे बच्चे महिलाएं एवं नागरिकगण भगवान गणेश के श्री घोष के नारे लगाते हुए गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू फिर जल्दी आना के जयघोष के साथ विसर्जन यात्रा पर निकल पड़े। तालाब किनारे बड़े ही धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात भगवान श्री गणेश को विसर्जित किया गया।इस दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया।इस क्षेत्र में इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
