भिलाई। भिलाई-3 पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की एसयूवी की पीछे सीट से 12.394 किग्रा गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त गांजे की मार्केट में कीमत करीब 74500 रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग जा रही थी। शाम करीब 4 बजे एनएसपीसीएल फ्लाई एस डेम की तरफ से एक सफेद रंग की एसयूवी (सीजी 22 एसी 5656) कार आ रही थी। पुलिस ने कार को रोका ।
उसमें दो लोग सवार थे। पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम धीरेंद्र शर्मा (24 वर्ष) निवासी सेक्टर 11 जोन-1 खुर्सीपार और ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम युवराज मेहता (41 वर्ष) निवासी गायत्री नगर भिलाई-3 का निवासी बताया। इस पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में कार की पीछे सीट के ऊपर दो प्लास्टिक की बोरी मिली। जिसमें गांजा थी।
