गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तू जल्दी आ : जयकारे के साथ बप्पा का किया गया विसर्जन

अंडा। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में गणपति जी के जयकारे के साथ विसर्जन किया गया ग्राम अंडा, चिंगरी , अछोटी,कुथरेल, चंदखुरी,कोलिहापुरी,अंजोरा,सरमडा , गनयारी,बोरई, बेलौदी,तिरगा,झोला,निकुम, आमटी,विनायकपुर आलबरस, जंजगिरी,भोथली,अछोटी,भरदा,भानपुरी सहित अन्य गांव में हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना।

11 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव पर्व अनंत चतुर्दशी तिथि पर घरों और बड़े-बड़े पांडालों में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया गया। सुख,समृद्धि और विघ्नहर्ता भगवान गणेश चतुर्थी तिथि पर विधि-विधान के साथ पूजा करते हुए घर पर स्थापित किया जाता है और अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के साथ समाप्त हो जाता है। भगवान गणेश सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता हैं।

इसके अलावा सभी तरह के शुभ कार्यों में भगवान गणेश की पूजा व स्मरण जरूर किया जाता है। क्योंकि ऐसी मान्यता है शुभ कार्य को करने से पहले अगर भगवान गणेश की पूजा की जाए तो कार्यों में बाधाएं नहीं आती और कार्य सफल होता है। गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन करते हुए उनका आशीर्वाद

लिया ।