पंडरिया।नगर की स्वर्णा लेडीज ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा उत्सव 2024 का सफल आयोजन का शानदार समापन पंडरिया के माटी पुत्र और स्वर्णा लेडीज ग्रुप के संरक्षक धर्मजीत सिंह ठाकुर विधायक तखतपुर के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। शारदीय नवरात्रि पर्व पर स्वर्णा लेडीज ग्रुप के द्वारा 03 दिवसीय विशाल गरबा उत्सव 2024 का आयोजन स्थानीय स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल मैदान पर पूर्णतः पारिवारिक माहौल मे किया गया। जिसमे प्रतिभागी के रूप में लगभग 200 महिलाओ और बच्चों ने गरबा नृत्य हेतु पंजीयन कराया गया था। प्रतिदिन हजारों की संख्या में फैमिली पास ले कर दर्शक भी झूमते रहे। समापन दिवस पर तखतपुर विधायक डॉ धर्मजीत सिंह, समाजसेवी रेखा पाण्डेय व सुरेंद्र छाबड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।
धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस महोत्सव में शामिल होकर मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इतना स्टैण्डर्ड, अनुशासित, ऐतिहासिक और विशाल गरबा कार्यक्रम ने पंडरिया नगर को एक अलग ही पहचान दी है।इस आयोजन के लिए स्वर्णा लेडीज ग्रुप को समस्त नगर वासियों के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे ही एकजुटता, सामंजस्य और कर्मठता के साथ आयोजन आप करते रहे, हम सभी आपकी पूरी टीम के साथ हैं। इस गरबा आयोजन का विशेष आकर्षण स्पेशल गन फायर, कोल्डफायर,स्काई शॉट,फॉग मशीन,लेजर शारपी,360 खूबसूरत सेल्फी,ट्रस लाइट्स, हैवी डीजे सिस्टम, ड्रोन कैमरा,गन फाग, प्रोफेशनल फोटोग्राफर के द्वारा शॉर्ट्स रिल्स,फॉग मशीन, खूबसूरत टेंट व पण्डाल सज्जा, बम्पर सरप्राइज, 20-20 मिनट का फ्री हैंड गरबा आदि रहा। जमात मंदिर पंडरिया के मनोरमा वैष्णव द्वारा समापन दिवस पर सभी दर्शकों के लिए प्रसाद स्वरूप खीर पूड़ी की व्यवस्था की गई थी।

इससे पूर्व द्वितीय दिवस पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुई तथा मातृशक्तियों में ऊर्जा का संचार होने से कार्यक्रम बहुत परिवारिक व ख़ुशनुमा हो गया। विधायक ने कहा कि इतने अच्छे आयोजन,भव्यता व कार्यक्रम की विशालता को देखकर अनुमान लगाना मुश्किल है कि हम पंडरिया मे है या बिलासपुर-रायपुर में हैं।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम महिलाओं के लिए होते रहना चाहिए, जिससे महिला सम्मान व उत्थान को मनोबल प्राप्त होता है।मुझे जानकर ये प्रसन्नता हुई कि इस ग्रुप के द्वारा प्रतिदिन 05-05 प्रतिभागियों को बेस्ट गरबा क्वीन और बेस्ट गरबा प्रिंसेस के पुरस्कार से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस महोत्सव के उद्धघाटन अवसर के मुख्य अतिथि गोपाल साहू सदस्य भाजपा प्रदेश कार्य समिति एवम तुकाराम चंद्रवंशी जिला पंचायत सदस्य ने माँ दुर्गे की पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन करते हुए कहा कि यह आयोजन नगर के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसका हम हिस्सा बन पाए तथा पारिवारिक सदस्य के रूप में शामिल हो पाए। ये हमारा सौभाग्य है, इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य व आयोजन की किसी से तुलना नही की जा सकती।
स्वर्णा लेडीज ग्रुप द्वारा एक शानदार पहल :- आज स्वर्णा लेडीज ग्रुप के द्वारा गरबा उत्सव 2024 मे बहुत सक्रियता से भाग लेने के लिये एक विशेष पुरुस्कार अनमीत कौर को दिया गया। साथ ही विधायक तखतपुर धर्मजीत सिंह ने उनके लिये सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दिलाने का सुखद आश्वासन स्वर्णा लेडीज ग्रुप के सदस्यों को दिया गया।