पाटन। नगर पंचायत पाटन में कोर्टिफाइरर मशीन का टेस्टिग किया गया । कोर्टिफायर मशीन निष्क्रिय वेस्ट का निष्पादन करता है ,जो की शहर को और स्वच्छ रखने में हमारी सहायता करेगा। जिसकी क्षमता 1.5 टन प्रतिदिवस है। शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप , मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय , उपाध्यक्ष महोदय बलदाऊ भाले,विधायक प्रतिनिधी विनय पटेल समस्त पार्षदगण कैलाश देवांगन , मोहन देवांगन , मनीष देवांगन लीलेश वर्मा, लीलाधर वर्मा ,सतीश देवांगन , अशोक ठाकुर ,एल्डरमैन बिसौहा देवांगन ,लोकेश नायक एवम नगर पंचायत पाटन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।। अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने कहा कि कोर्टीफाइरर मशीन की उपलब्धता से पाटन नगर को स्वच्छता के अभियान में अधिक सफलता मिलेगी।

- November 17, 2022