पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम दैमार में आज जगन्नाथ ठाकुर घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई।। आग देखते ही देखते आसपास के 3 घर को और अपनी चपेट में ले लिया।। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की तो सूचना नहीं मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि इस घटना में घर पर रखे कीमती सामान एवं धान भी पूरी तरह से जल गया है। घटना की खबर मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। साथ ही साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुलाया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है ।बताया जा रहा है कि देमार में आगजनी का मंजर काफी भयावह है। वही आग की लपटें 20 से 25 फीट ऊंची दिखाई दे रही है। जल्दी आग पर काबू नहीं पा गया तो आसपास के और घरों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।

- March 4, 2023