इंदौर। इंदौर में एक घर में अवैध रूप से गैस का कारोबार चल रहा था। वही बिना सेफ्टी के कड़ी धूप में गैस का रिफिलिंग किया जा रहा था। इसी दौरान गैस में जमकर ब्लास्ट हुआ। रिफिलिंग करने वाले भी बुरी तरह जख्मी हो गए। ब्लास्ट के बाद आग लग गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि जिस घर पर रिफिलिंग हो रहा था वह पूरी तरह टूट गया। वही आस पास के घरों को भी काफी क्षति हुई है। घटना के बाद प्रशासन ने अवैध रूप से रिफिलिंग करने वाले पर कार्रवाई कर रही है। वही इस घटना के बाद जांच भीं शुरू कर दिया है।

- March 26, 2025
अवैध रूप से की जा रही थी गैस का रिफिलिंग, अचानक हुआ ब्लास्ट, मकान के परखच्चे उड़े, आसपास के मकानों को भी हुई भारी क्षति, आग की चपेट में आए कई घर
- by Balram Yadu