बुद्ध पूर्णिमा पर गायत्री परिवार 24 लाख घरों में करेगा हवन

रायपुर ।गायत्री परिवार के नेतृत्व में 4 दिनों तक घर-घर में यज्ञ कर आहुति देने का अभियान चलाया जाएगा। 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा से लेकर 26 मई तक देशभर में 24 लाख घरों में हवन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दो लाख घर और रायपुर जिले में 11 हजार घर में हवन करने का लक्ष्य रखा गया है। यज्ञ के बाद पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक घर में अथवा आसपास पौधारोपण किया जाएगा। गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ की जोन समन्वयक बहन आदर्श वर्मा एवं जिला समन्वयक लच्छूराम निषाद ने बताया कि गायत्री परिवार के प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के मार्गदर्शन में भारत समेत अमेरिका, कनाडा, साउथ एशिया आदि देश में गायत्री, महामृत्युजंय, सूर्य मंत्रों का उच्चारण करके यज्ञ में आहुति दी जाएगी। गायत्री परिवार के परिव्राजकों के अलावा प्रशिक्षण के लिए यूट्यूब, इंटरनेट पर यज्ञ करने का वीडियो अपलोड किया गया है। साथ ही मोबाइल पंडित एप भी बनाया गया है। मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम एवं गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी राजेश शुक्ला ने बताया कि शक्तिपीठ, प्रज्ञा पीठ, चेतना केंद्र, प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल, महिला मंडल, नव चेतना विस्तार केंद्र के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी

गई है।