सामान्य प्रेक्षक एव व्यय प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा करने हेतु सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए

जशपुर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायगढ़ क्षेत्र 02 लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह और व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार ने शासकीय मॉडल स्कूल डोडकाचौरा में बनाया गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल की तैयारियों सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी और निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होने स्ट्रांग रूम के सामने सीसीटीवी का अवलोकन किया ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम परिसर में बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम में कंट्रोल रूम, मतदान सामग्री वापसी के लिए आवश्यक तैयारी को देखा और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को भी निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा करने हेतु सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। छांव एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।