अंडा। थल सेना से रिटायर्ड सैनिक घनश्याम साहू का ग्राम परसदा में भव्य स्वागत किया गया सर्वप्रथम रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण करवाया गया जहां ग्राम वासियों ने हार पुष्प और दीप जलाकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात शीतला चौक मंच में सभा की आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच कुलदीप साहू उपसरपंच राहुल शर्मा पुनेश्वरी साहू अमरिका टंडन मिलेश साहू के द्वारा तथा युवा जागृति मंडल के अनिल हिरवानी योगेश हिरवानी आरक्षक बनवाली राम साहू पूर्व सरपंच नीलकंठ टंडन नीलांबर साहू प्रेम जीत साहू नारद साहू अजय हिरवानी मनीष साहू मुक्तानंद साहू तथा ग्राम वासियों के द्वारा उनका सम्मान किया गया।
