खैरागढ़। सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में राजनंदगांव जिला खैरागढ़ लाराबन भवन युवा संगठन के बैठक में हुए शामिल, श्री उत्तम जंघेल जी जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी। जहां पर युवाओं द्वारा श्री सुरेश सिंगौर, युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ एवं साथ में पहुंचे श्री बंधु जंघेल जी प्रदेश संगठन मंत्री छत्तीसगढ़ लोधी समाज ,श्री अधीन जंघेल, जिलाध्यक्ष, लोधी समाज जिला रायपुर , श्री बसंत सिंगौर जिला उपाध्यक्ष दुर्ग , हर्षवर्धन वर्मा युवा जिला अध्यक्ष लोधी समाज राजनांदगांव खैरागढ़ के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया। तत्पश्चात वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी तेलचित्र पर का पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात बैठक का शुभारंभ मंच संचालक सितेश वर्मा युवा जिला महासचिव लोधी समाज राजनंदगांव द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन हर्षवर्धन वर्मा युवा जिला अध्यक्ष द्वारा किया तथा युवाओं का प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक श्री अंधीन जंघेल जी ने उद्बोधन में समाज के युवाओं लोधी समाज अति महत्वपूर्ण अंग है युवाओं के भागीदारी अधिक संख्या में हो तभी हमारे समाज के सभी क्षेत्र में उत्थान और विकास निश्चित रूप से होगा समाज में एकजुट रहने के लिए भी प्रेरित किये। श्री उत्तम जंघेल जी जिला अध्यक्ष व श्री नंद चंदेल जिला महासचिव, लोधी समाज राजनंदगांव ने अपने संबोधन में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में समाज में आपने भागीदारी देने की अपील किये। तत्पश्चात सुरेश सिंगौर, युवा प्रदेश अध्यक्ष, लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने युवा लोधी समाज के संगठन को जब तक आप सभी सम्मानित वरिष्ठजनों व मातृत्व शक्ति के सहयोग स्नेह आशीर्वाद आवश्यक रूप से मिलेंगे तभी हम युवा सशक्त रूप से मजबूत संगठन के रूप में काम कर सकेंगे युवाओं की प्रदेश में भागीदारी सुनिश्चित करने एवं प्रदेश में विस्तार करने के लिए सभी सर्किलों से पैनल में तीन-तीन युवाओं भेजें नामांकित नामों में से चयनित नाम पर उनके कार्य करने का लगन दक्षता के आधार पर युवा प्रदेश में विभिन्न पद नियुक्ति किया जाएगा। श्री सिंगौर जी कहा की माननीय श्री घनश्याम वर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ निर्वाचित हुआ है तब से लगातार समाज को नई दिशा दें रहे हैं जैसे की पहले तथा राजनांदगांव खैरागढ़ जिला बड़ी जिम्मेदारी सामाजिक जनों जैसे की राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रचार सचिव ऐसे विभिन्न जिम्मेदारी आपके जिला को अगर किसी ने बड़ी उदारता के साथ जिला को सम्मान देने का काम किया है तो वह श्री घनश्याम वर्मा जी एवं प्रदेश संगठन ने सम्मान किया है । सभी भेदभाव को भूलकर समाज के लिए सभी एक होकर काम करें संगठन और समाज से बड़ा व्यक्ति नहीं हो सकता, जैसे की प्रदेश संगठन का पंजीयन विगत कई वर्षों से अद्यतन नहीं हुआ था को अद्यतन करने में कार्यवाही कर रहे हैं। प्रदेश के सभी वरिष्ठजनों एवं जिला अध्यक्ष के उपस्थिति में कहा की सभी सर्किल अध्यक्ष अपने अपने सर्किल में मीटिंग बुलाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं के उपस्थित हो और उनके उपस्थिति में बैठक कर नाम पैनल भेजें ताकि परिदृश्यता के साथ नियुक्ति हो सके । उपस्थित सभी पदाधिकारी व सामाजिक सदस्यों ने दोनों हाथ उठाकर संगठन से संबंधित सर्वसम्मति माननीय श्री घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष महोदय जी एवं उनके पूरे संगठन के विश्वास व्यक्त किये । सफल आयोजन के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला संगठन, प्रदेश संगठन , महिला प्रदेश संगठन, युवा जिला संगठन को सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं तत्पश्चात कार्यक्रम आभार प्रदर्शन हर्षवर्धन वर्मा युवा जिला अध्यक्ष लोधी समाज राजनांदगांव खैरागढ़ ने किया
इसके अलावा बैठक में माननीया श्रीमती दशमत जंघेल महिला प्रदेश अध्यक्ष, नंद बाबा चन्देल प्रदेश उपाध्यक्ष, भरत वर्मा प्रदेश प्रचार सचिव, इश्वरी वर्मा जिला उपाध्यक्ष , नंदकुमार चंदेल जिला महासचिव, रामस्वरूप वर्मा ,ज्योति जंघेल जिला महिला महासचिव द्रोपती वर्मा संगठन सचिव कुसुम जंघेल प्रचार सचिव, अन्नपूर्णा जंघेल रुक्मणी वर्मा इंद्राणी वर्मा जयंत्री कविता जंघेल झूलेंद्र जंघेल नितिन वर्मा रोहित लिल्हारे नवीन वर्मा राजहंस वर्मा लाला राम जंघेल रूपेश जंघेल आकाश वर्मा जागेश्वर जंघेल सर्किल अध्यक्ष , बालमुकुंद वर्मा सर्किल अध्यक्ष डॉ डेरा लाल मसखरे नेतराम जंघेल अवध जंघेल अशोक जंघेल सर्किल अध्यक्ष गोरेलाल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, मोतीराम जंघेल, अमन वर्मा, बालमुकुंद वर्मा अजेन हरीशवर्मा सहित क्षेत्र के सर्किल पदाधिकारी, सामाजिकजन एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

- July 1, 2025
घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश संगठन के दिशा निर्देशानुसार युवा प्रदेश संगठन विस्तार हेतु बैठक लेने पहुंचे खैरागढ़
- by Ruchi Verma