पाटन। महावीर यूथ क्लब एवम् समस्त ग्राम वासी घुघुवा (क)के द्वारा दो दिवसीय रात्रि कालीन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ | कब्बड़ी प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में थी पहला जिसमे जुनियर अंडर 18 जिसमे केवल 18 वर्ष के नीचे के खिलाड़ी ही खेल सकते है एवम् दूसरा सिनियर ओपन मैच था जिसमे सभी उम्र के खिलाड़ी खेल सकते है | सीनियर मैच में 28 टीम प्रतियोगिता में भाग लिए
इस कब्बडी प्रतियोगिता का समापन 21/04/2024 को संध्या में हुआ जिसमे फाइनल मैच में घुघुवा तथा गोमची के बीच हुआ जिसमे घुघुवा के टीम ने गोमची के टीम को 3 अंक से हरा कर प्रथम स्थान के किताब को अपने नाम किया इस जुनियर वर्ग का परिणाम प्रथम स्थान घुघुवा के टीम तथा द्वितीय स्थान पर गोमची की टीम तथा तृतीय स्थान प्रगति रायपुर एवम् चतुर्थ स्थान सौराबंधा की टीम रही वही सीनियर वर्ग घमासान रोमांचक फाइनल मैच भिलाई (A) विरुद्ध भिलाई (B)के बीच हुआ जिसमे भिलाई (A) टीम भिलाई (B) ko 5 अंको से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किए जिसका परिणाम प्रथम स्थान अर्जुन भिलाई (A)की टीम तथा द्वितीय स्थान अर्जुन भिलाई (B)की टीम एवम तृतीय स्थान भरदा कि टीम ,चतुर्थ स्थान हथबंध की टीम रही। इस प्रकार प्रतियोगिता का परिणाम रहा और गांव के वरिष्ठ नकरीको के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया और उनके खेल की सराहना किया गया । कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मा.विजय बघेल जी ( सांसद दुर्ग ) तथा अवधेश शर्मा जी समाज सेवक तथा प्रणव शर्मा जी, लोकेश्वर साहू (सरपंच घुघूवा), राजेश पाण्डेय ,प्रशांत शर्मा , थानेश्वर साहू,मनोज साहू, चूड़ामणि साहू ,राजकुमार साहू ,सुंदर साहू, संतोष साहू,नरेश निषाद, एवम् ग्राम के वरिष्ठ नागरिक के कर कमलों द्वारा किया गया । जिसमे अतिथि द्वारा खेलो से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया तथा आने वाले वर्षो में ऑल इंडिया टूर्नामेंट कराने का विषय में चर्चा किया गया ।

- April 22, 2024