मनरेगा में फर्जीवाड़ा की शिकायत, जांच में पहुंचे जनपद पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी, ग्रामीणों का बयान के बाद अब होगा दस्तावेजों का सत्यापन, पाटन ब्लॉक के ग्राम घुघवा (ज) का मामला

बलराम यादव
पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत घुघवा ज में ग्रामीणों की शिकायत के बाद अब मनरेगा के कार्यों की जांच शुरू हो गई है ।ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर मनरेगा के मजदूरी भुगतान में फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत कलेक्टर दुर्ग से किया था ।जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर  जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मुकेश कोठारी व जांच टीम में शामिल सदस्य सोमवार को ग्राम घुघवा ज पहुंचे जहां पर शिकायतकर्ता ग्रामीणों का बयान लिया गया ।वहीं जिन जिन मजदूरों के नाम से फर्जी मस्टररोल की शिकायत हुई थी उनका भी बयान लिया गया। बताया जाता है कि मजदूरों ने उनके नाम से राशि निकाले जाने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। इसके बाद अब दस्तावेजों का सत्यापन जांच दल के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि ग्राम पंचायत घुघवा ज में मनरेगा के में हुए फर्जीवाड़े को लेकर दो बस में सवार होकर 100 से अधिक ग्रामीण मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, कलेक्ट्रेट दुर्ग व जनपद पंचायत पाटन में ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे।

पंचायत में तालाबंदी का भी खबर
सोमवार को जांच टीम के वापस आने के बाद ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के द्वारा ताला लगाने का भी खबर सामने आई है।  ग्रामीणों ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक पंचायत में तालाबंदी रहेगी । लेकिन जब ग्राम पंचायत के सचिव हीरालाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तालाबंदी की खबर उन्हें नहीं है । वही जनपद पंचायत के सीईओ  मुकेश कोठारी ने भी तालाबंदी की खबर पर अनभिज्ञता जताई है।

वर्षण
मनरेगा में फर्जीवाड़ा की शिकायत के बाद जांच करने गए थे।   अभी दस्तावेज का सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा। उसके बाद जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजेंगे।
मुकेश कोठारी सीईओ जनपद पंचायत पाटन