अमलीटोला के गिरानी टेकाम के पुलिया से नीचे गिरने से हुई मौत, गांव मे पसरा सन्नाटा

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक अंतर्गत कुकदूर थाना के ग्राम पंचायत बदना के आश्रित गांव अमलीटोला के निवासी गिरानी टेकाम पिता मंगल जाति गोड उम्र के पुलिया से नीचे गिरने से मौत हो गई। कुकदूर थाना के मेजर बालक दास टण्डन ने बताया गिरानी अपने गांव से शुक्रवार को सुबह बेटी के घर मिलने के लिए सायकल में अमनिया आया था। मिलकर वापस जा रहा था, पुलिया के पास पहुचने पर अनियन्त्रित होकर नीचे गिर गया तथा दोनों जांघ के ऊपर सायकिल गिर और पुलिया के नीचे रखा पत्थर से सिर टकरा गया।जिससे घटना स्थल में मृतक दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुकदूर पुलिस घटना स्थल पहुच गया। पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए कुकदूर ले गया है।