उतई । आवेदिका कुमारी रश्मि प्रजापति 18 साल उतई थाना के ग्राम करगाडीह का रहने वाली है। शा0क0उ0म0 विधायलय उतई मे कक्षा 11 वीं कि छात्रा है। घर से सायकल से आना जाना करती है। दिनांक 08.03.22 को स्कुल आई थी छुटृी बाद सायकल से वापस घर जा रही थी करीबन 04.15 बजे दिन में बाजार चौक उतई नहर पुल के पास पहुंची थी कि एक मो0सा0 क्रं0 CG 07 AL 8562 के चालक द्वारा अपनी मो0सा0 को तेज और लापरवाही पूर्वक चला कर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से सायकल सहीत गिर गई जिससे उसके कमर मे अंदरूनी चोट आई।

- March 11, 2022