राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया-नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत 218 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो शासकीय विद्यालय में कक्षा नवमी में अध्ययनरत हैं ,उन्हें निशुल्क साइकिल का वितरण कर लाभान्वित किया जाता है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता चंद्राकर ,शाला विकास समिति अध्यक्षा रश्मि गिरिराज सिंह , विशिष्ट अतिथि गुरु दत्त शर्मा , मनीष शर्मा ,नवीन जयसवाल, वैभव ठाकुर , पालेश्वर चंद्राकर, रुपेंद्र वर्मा, रोहित बर्मन एवं कन्या शाला की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।शाला की प्राचार्य एन. के. इक्का ने मंचासीन अतिथियों के समक्ष शाला की प्रमुख मूलभूत समस्याओं को बताया। मनीष शर्मा (संयोजक राजीव युवा मितान क्लब) ने विधायिका से शाला परिसर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने का अनुरोध किया । विधायक ने समस्त समस्याओं के निवारण के लिए आश्वस्त करते हुए छात्राओं के साइकिल के लिए साइकिल स्टैंड व इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु घोषणा की। छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन कन्या शाला की शिक्षिका शैल बिसेन ने किया ।
