बेलरगांव विद्यालय में संविधान दिवस पर छात्राओं का हुआ सम्मान

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव में संविधान दिवस 26नवंबर को मनाया गया।सर्वप्रथम संविधान पुरुष डा भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यार्पण किया गया।इसके बाद कु दीप शिखा टंडन, कु लोमेश्वरी साहू, कु प्रियंका यादव ने डा अंबेडकर की 125वीं जयंती का जिक्र करते हुए उनकी उपलब्धियों और जीवनी पर प्रकाश डाला। संविधान की आवश्यकता,महत्ता,विशेषता को बताते हुए दुनिया का महान संविधान बतलाया।इस अवसर पर हर्षवर्धन छात्रावास अधीक्षक, कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र नेताम, वाय के सोनवानी ने भी सभा को संबोधित किया। अंत मे प्रस्तावना का वाचन कर छात्र छात्राओं को संकल्प प्राचार्य एस एल कश्यप ने दिलाकर सभा समापन की घोषणा की। भाषण देने वाले छात्राओं को पेन से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री आर के देवांगन, एन सी सोम, के एल साहू,यू के नाग, जे एस नेताम, एस के नेताम,सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम एन साहू, टी आर साहू,सहित स्टॉफ और एन एस एस, स्काउट गाइड, ईको क्लब के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।