राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के कुंडा हायर सेकंडरी स्कूल में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण किया गया।यह छ.ग. शासन की महती योजना है, जो कि बालिकाओं के शिक्षा ग्रहण करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।इससे बालिकाएँ समय पर शाला पहुॅचकर अध्ययन कर पाते हैं। उपरोक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- कुंडा में निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना का वितरण करने पहुॅचे शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरचरण सिंह खनूजा ने किया। इस दौरान शा.उ.मा. वि. कुंडा की 187 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। कांग्रेस कमेटी- अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर ने अपने संबोधन में बालिकाओं को कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए ही है। दूरी बाधा ना बने और समय पर स्कूल पहुॅचकर शिक्षा ग्रहण कर सके, इसलिए बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया जा रहा है। शा.उ.मा.वि. कुंडा के प्राचार्य गुरदीप सिंह मक्कड़ ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि- शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की भागीदारी बढी है।इसमें छ. ग. शासन द्वारा निःशुल्क सायकल दिया जाना महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इस अवसर पर कौशल चंद्राकर जिला महामंत्री, सरपंच महेश्वर साहू ,राम खिलावन साहू, सरस्वती गोयल, सुमित पाल, ओंकार साहू, आनंद परवाना, वागीश चंद्राकर ,साहेब लाल,मुन्ना खान ,रोहित चंद्रसेन, प्रदीप रजक ,रवि कुमार, साधु राम ,राज कुमार चंद्राकर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ बड़ी संख्या मेंउपस्थित रहे।
