दुगली स्कूल में निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को मिला साइकिल

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत शहीद निर्मल कुमार नेताम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के अनुसूचित जाति के 02 ,अनुसूचित जनजाति के 33 एवम 02 कमार जनजाति के कुल 37 बालिकाओ को जिला पंचायत सदस्य एवम शिक्षा समिति के उप सभापति खूबलाल ध्रुव शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार वट्टी,विधायक प्रतिनिधि माननीय रमेश वट्टी की उपस्थिति में छात्रों को गुलाल लगाकर अभिनंदन करते हुए साइकिल वितरण किया गया।उपस्थित अतिथियों के द्वारा छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु सम्बोधित किया गया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी, तुलसीराम मंडावी सरपंच कोलियारी,अजय ध्रुव,संस्था के प्राचार्य प्रभा ठाकुर,व्याख्याता राजेंद्र नेताम, शैलेंद्र कौशल प्रधानपाठक पवन साहू, मोहन चौरसिया, रूपा यादव, भावना सोरी,वर्षा रंगारी,अजय ग्वाल,डी के नेताम,गिरधर नाग ,पवन साहू, जितेंद्र परते नुतेश्वरी यादव भृत्य उपस्थित रहे।