सेमरी स्कूल के छात्राओं को साइकिल मिलने से चेहरे पर आई मुस्कान, पैदल चलकर स्कूल आने से मिली निजात

पाटन । पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरी में स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में समस्या होती थी, कई छात्राओं को आने जाने की समस्या के चलते ही घर के लोग स्कूल जाने से मना कर देते थे, इन्हीं समस्याओं से निजात दिलाने शासन ने सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सेमरी की छात्राओं को सरस्वती साइकिल का वितरण किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि शासन की सुविधाओं को बच्चों को दिया जा रहा है। अब स्कूली छात्राओं को आने जाने में असुविधा नहीं होगी और अपने साधन से स्कूल समय पर आ जा सकेंगे। स्कूली छात्राएं सरकार के योजनाओं से प्राप्त साइकिल पाकर हर्षित हुए। इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ढाल सिंह धनकर, जितेंद्र बंछोर, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, शत्रुहन नेताम, प्रभारी प्राचार्य ज्योति चौहान, व्याख्याता मोनिका साहू, भामा यादव, बी एल देवांगन, दिलीप साहू, हीरा वर्मा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला दरबार मोखली, अशोक यादव, रति राम यादव उपस्थित रहे।