पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम खुडमुड़ी
में संचालित हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को आज साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से साल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश चौहान ने स्कूली छात्राओं को साइकिल की चाबी सौपी। साइकिल मिलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. श्रीमती सीमा वर्मा प्राचार्य . डी० दीवान , एम के०एस० ठाकुर , श्रीमती एस. बी. पाण्डेय, श्रीमती रूस चन्द्राकर , श्रीमती एस. तिवारी, श्रीमती ए. वर्मा , आर० के गिलहरे सहित अन्य मौजूद थे।



