आलबरस को हराकर पाटन ग्राम रवेली के बालिकाओं ने बाजी मारी, गिल्ली डंडा में बनी चैंपियन, पूरे में चल रहा है जिला स्तरीय छग ओलंपिक स्पर्धा


पाटन। दुर्ग जिले के ग्राम पुरई में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक स्पर्धा में पाटन ब्लाक के ग्राम रवेली के बालिकाओं ने गिल्ली डंडा में बाजी मारी है। गिल्ली डंडा के फाइनल मुकाबला ग्राम रवेली एवं ऑलबरस के मध्य हुआ।  जिसमें ग्राम रवेली के बालिकाओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑलबरस के खिलाड़ियों को पराजित किया । बालिकाओं की उपलब्धि पर ग्राम रवेली के सरपंच श्रीमती पुष्पा वर्मा ने सभी विजेता बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए आगे और निरंतर जीत की उम्मीद भी जताई है । गौरतलब हो कि इससे पहले ब्लॉक स्तर पर भी ग्राम रवेली के   कबड्डी टीम ने बाजी मारी थी। बालिकाओं को गिल्ली डंडा टीम में नंदिनी यादव, दिलेश्वरी ठाकुर, अंजली यादव, पायल विश्वकर्मा, किरण निषाद शामिल रही।