पाटन ब्लॉक के स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सिखा रहे है आत्म रक्षा के गुर, कराटे के ट्रेनर ले है स्कूलों में एक घंटे का कराटे का क्लास


पाटन। पाटन ब्लाक के हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को इन दिनों सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए बकायदा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कराटे के ट्रेनर भी नियुक्त किए गए हैं जो कि विभिन्न स्कूल में जाकर के 1 घंटे का क्लास लेकर छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखा रहे हैं। बता दें कि जिस तरह से छेड़छाड़ व अन्य मामले बढ़ते जा रहे हैं उसे देखते हुए स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे सीखना बहुत जरूरी हो गया है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के निर्देश पर पाटन ब्लाक के 19 हाई स्कूल एवं 38 हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के लिए  कराटे का ट्रेनिंग ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है ।पाटन ब्लॉक के हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में प्रतिदिन सुविधानुसार 1 घंटे का क्लास कराटे के ट्रेनर ले रहे हैं । बताया जा रहा है कि आगे मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को भी कराटे की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम बन रहा है । इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन ब्लाक के स्कूलों में हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को कराटे का गुर सिखाया जा रहा है। जिसमें छात्राओं को बताया जा रहा है कि अगर कोई मनचले युवक छेड़खानी करता है तो उसे किस तरह से सबक सिखाएं ।अपने आप की सुरक्षा के लिए कराटे का गुर सीख रही है। हायर सेकेंडरी स्कूल पाटन, देवादा, तेलीगुंड्रा सहित अन्य स्कूलों इस तरह के कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है । छात्राओं का कहना है कि कराटे का प्रशिक्षण दिए जाने से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। सभी छात्राओं ने बताया कि सेल्फ डिफेंस के लिए वर्तमान समय में कराटे का जानकारी होना बहुत ही जरूरी है ।उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना भी की है।