निर्धारित दक्षता की प्राप्ति हेतु प्रत्येक बच्चे को दें अवसर ” संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया परसदा स्कूल का अवलोकन

“-संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा(कुम्हारी ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने आज दिनांक 17 मार्च दिन शुक्रवार को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा एवम शासकीय प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया । सर्वप्रथम शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में उन्होंने कक्षा आठवीं के छात्र–छात्राओं को गणित विषय में — वर्ग एवम घन संख्याओं की पहचान एवम समझ पर आधारित प्रश्न पूछे , पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ तथा बीजीय व्यंजकों की पहचान एवम समझ आधारित प्रश्नों को समझाते हुए प्रत्येक बच्चे को स्वंय से हल करने का अवसर दिए , ब्लैकबोर्ड में बनाने प्रेरित किया गया , बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ प्रश्नों को हल करने का प्रयास किये । संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने अवलोकन के दौरान बच्चों को मन लगाकर पढ़ने प्रोत्साहित किया । कक्षावार विषयवार निर्धारित लर्निंग आउटकम की प्राप्ति हेतु प्रत्येक बच्चे को अवसर देने जोर दिया । पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया गया , कक्षा पाँचवीं के बच्चों को पर्यावरण विषय में — अवलोकन करना , पहचानना , जानकारी एकत्रित करना , विभेदीकरण , तुलना , वर्गीकरण , तथा सामान्यीकरण से जुड़े रोचक प्रश्न – प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पूछे गए , बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ प्रश्नों के जवाब दिए । अवलोकन के दौरान प्रधानपाठक सत्येंद्र कुमार यदु , पूर्णिमा यादव , मीना सोनवानी , कौशल कुमार शुक्ला , स्वंयसेवी शिक्षिका मेनका ठाकुर , दुलेश्वरी साहू उपस्थित रहे ।