खेत में खड़ी फसल पर बकरी को छोड़ा, फसल को हुआ नुकसान, किसान परेशान , ग्राम सांतरा का मामला


पाटन। ग्राम सांतरा के कृष्ण गुहाराम चंद्राकर के खेत का खड़ी फसल पर किसी ने बकरी छोड़ दिया। जिससे की फसल को बकरी चट कर गई। इससे किसान को काफी फसल का नुकसान हुआ है। किसान ने बताया की अज्ञात बकरी वाले की लापरवाही के कारण फसल को नुकसान हुआ है। किसान ने मांग किया है की बकरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।