ग्राम पंचायत देवादा में गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम का सरपंच उर्वशी वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन

पाटन । ग्राम पंचायत देवादा में गोदभराई और अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर सरपंच उर्वशी वर्मा द्वारा सरस्वती पूजा और राजगीत गाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया । पाटन सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी सभी महिलाओं का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया गोगभराई में नेहा वर्मा ऋतु वर्मा शोभा निर्मल और अन्नप्राशन में सिशुवती गीतिका निर्मल हेमकला यादव पार्वती उपस्थित थी इस कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता रखा गया बच्चों द्वारा कंची दौड़ जिसमे जानवी वर्मा प्रथम देविका निर्मल द्वितीय महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़ बॉल पासिंग जिसमे प्रथम कस्तूरी द्वितीय हेमकला यादव रोहिणी वर्मा प्रथम हेमिन देशलहरे द्वितीय स्थान पर रही मंच संचालन वर्षा वर्मा द्वारा किया गया इसमें पर्यवेक्षक उर्वशी देशलाहरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोहिणी वर्मा संगीता कोसरे प्रभा वर्मा हेमिनदेशलहरे त्रिवेणी यादव सुनीता साहू सुशीला वर्मा ब्रिज साहूजी की उपस्थिति सराहनीय भूमिका थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरपंच उर्वशी वर्मा को साड़ी और श्रीफल भेंट किया गया पंच योगमाया वर्मा रमा वर्मा को पुष्प गुच्छ भेट किया गया यह कार्यक्रम पूरी महिला पुलिस पुष्पा वर्मा कल्पना वर्मा खोमिन वर्मा योगेश्वरी ठाकुर प्रभा वर्मा कल्याणी वर्मा की निगरानी में किया गया।