मंदिर से भगवान की हुई चोरी, पाटन थाना क्षेत्र में तीन दिन में मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना, पुलिस जांच में जुटी


पाटन। पाटन थाना के ग्राम कसही में राम जानकी मंदिर में रखे भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित चांदी के कटोरी की चोरी हो गई है। घटना बीती रात्रि की है। बता दे की पिछले दो दिन पहले के पड़ोस के गांव सेमरी के दुर्गा मंदिर में भी चोरी हुआ था। पुलिस पहले मामला का खुलासा नहीं कर पाया है वही आज आज चोरी की यह दूसरी घटना घट गई। लगातार मंदिरों में चोरी की वारदात बढ़ने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कसही में श्री राम जानकी मंदिर में बीती रात चोर ने दावा बोल दिया। इस मंदिर में रखे चांदी के कटोरी के साथ ही वहां पर लड्डू गोपाल का मूर्ति भी रखा गया था ।। लड्डू गोपाल की मूर्ति को ही कर उठा कर ले गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पाटन थाने में दी है। बता।दे की दो दिन पहले ही ग्राम कसही से लगे हुए गांव सेमरी में भी मां दुर्गा मंदिर में चोरी हुई थी।। यहां पर माता जी की मुकुट पर लगे चांदी के जेवर को चुरा कर ले गया है। इसके अलावा दान पेटी को भी तोड़कर नगदी चुरा लिए है। पाटन क्षेत्र में लगातार इस तरह से चोर अब मंदिर को निशाना बनाने में लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज से करीब 8 साल पहले भी गांव के ही एक मंदिर में चोरी हुई थी तब से इस मंदिर में सिर्फ त्यौहार में या विशेष अवसर पर ही श्री राम जानकी का श्रृंगार गहनों से किया जाता है । बाकी समय निकाल दिया जाता है। अगर अभी भी गहने पहने होते तो वह भी चोरी हो जाता है। घटना की सूचना पाटन थाने के दी गई है।