केशव साहू
डोंगरगढ़ – कन्या शाला रोड स्थित हिरेन्द्र दुबे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में दिनांक 24/11/2022 समय शाम 7 बजे, कथा प्रसादी वितरण के दौरान किसी अज्ञात चोरों के द्वारा कथा सुनने गई तीन महिलाओं के गले का हार चोरी कर लिया गया। जिसमें ननकी साहू पति अशोक साहू पता एक बत्ती पांच रास्ता डोंगरगढ़, के गले का हार (8 पत्ती) तीन तोला एवं सुशीला सिन्हा पति भरतलाल सिन्हा पता डोंगरगढ़ तीन तोला मंगलसूत्र साथ ही खेमिन बाई पति रेखालाल वर्मा पता वार्ड नं. 3 डोंगरगढ़, ढाई तोला सोने का मंगलसूत्र को गले से चोरी कर लिया गया है। तीनो महिलाओं के जेवर की कीमत अनुमानित ढाई लाख रुपये होगा। उक्त महिलाओं का कहना है कि जब तक कथा सुन रहे थे एवं आरती तक था लेकिन जैसे ही प्रसादी वितरण के समय एकाएक भीड़ बढ़ी उसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा धक्का मारते हुए चोरी को अंजाम दिया गया है। महिलाओं ने बताया कि उक्त चोरी की सूचना थाना डोंगरगढ़ में दिया गया है।
