दुर्ग ग्रामीण विधानसभा । छतीसगढ के दुर्ग जिले के खेल ग्राम पुरई निवासी 15 वर्षीय चंद्रकला ओझा आज 9 अप्रैल दिन रविवार की सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तैर कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया।
जिसे देखने के लिये ग्रामीणो का हुजूम लगा रहा ।कु चन्द्रकला ओझा सुबह 5 बजे से लगातार 8 घण्टे तक दोपहर 1 बजे तक तैरकी किया। जिसका बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग बनाया है।साथ ही सुबह से ही गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी पुरई तालाब के पार में पहुंचे।




