युवाओं के लिए होटल मैनेजमेंट में स्वर्णिम अवसर, ऐसे करें आवेदन

दुर्ग । राज्य होटल प्रबंधन खान-पान तकनीक एवं पोषण आहार रायपुर छत्तीसगढ़ में होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के युवा होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं। आईएचएम रायपुर द्वारा बीएससी हॉस्पिटलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग जैसे कोर्स मुहैया कराए जा रहे हैं। इन कोर्सों की न्यूनतम योग्यता 50 प्रतिशत के साथ 12 वीं रखी गई है। जिसमें अंग्रेजी का विषय होना अनिवार्य है। बीएससी हॉस्पिटलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 3 वर्ष है तथा अन्य कोर्स की अवधि 1.5 वर्ष है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है। विस्तृत जानकारी के लिए आदिवासी विकास शाखा दुर्ग में संपर्क कर सकते है।