पाटन।गाड़ाडीह में युवाओं और ग्रामवासियों के तत्वावधान में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
हॉस्पिटल के पीछे खेल मैदान में एक हफ्ते तक क्रिकेट का रोमांच रहा,प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामो के टीम ने हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोंड़ पेंडरी और तिलोदा के बीच खेला गया,जिसमे गोंड़ पेंडरी विजेता रही।वहीं तृतीय पुरुस्कार दरबार मोखली की टीम को मिला।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 5001 रु उपसरपंच तोपेन्द्र वर्मा एवं एजाज खान द्वारा दिया गया। वही द्वितीय पुरुस्कार 3001 रुसालिक राम साहू और शिवम साहू द्वारा दिया गया।तृतीय पुरुस्कार 2001 रु चन्द्राकर वेल्डिंग द्वारा द्विया गया।