दिवंगत परिवार के सहयोग के लिए गोंडवाना कर्मचारी संघ ने बढ़ाया हाथ

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । कोंडागांव जिले के विकास खंड फरसगांव के अंतर्गत पांडे आठगांव के गोंडवाना कर्मचारी संघ मानवता के लिए मिसाल है। ये संघ ना सिर्फ आर्थिक मदद देकर दिवंगत गरीब मजदूर परिवार को आर्थिक संबल दे रही है, बल्कि उनके सुख दुख में भागीदार भी बन रही है। संघ के अध्यक्ष फागुराम मरकाम  ने बताया कि अभी कुछ ही दिन पूर्व पांडेआठगांव निवासी संतु सोरी अज्ञात कारणों से आत्महत्या करने से उनके परिवार पर  मुसिबत का पाहाड़ टुट पड़ा। उनकी बुढ़ी मां, पत्नी एवं छोटे छोटे बच्चे जिम्मेदारियों के बोझ तले दब कर सिमट कर रह गई है। ऐसे में किसी गरीब मजदूर की मृत्यु पर उसके परिवार को आर्थिक, मानसिक त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में गोंडवाना कर्मचारी संघ पांडे आठगांव द्वारा पीड़ित परिवार के मदद के लिए हाथ बढ़ाया।इस अवसर पर सह संरक्षक पीलाराम मरकाम अध्यक्ष फागुराम मरकाम उपाध्यक्ष किरण मरकाम सचिव संजय नेताम सह सचिव धरम नेताम कोषाध्यक्ष छेदी लाल मरकाम, बजरु राम नेताम, कमलेश नेताम, तुलसी नेताम, रमेश मरकाम, मानकु मरकाम एवं गरीबसाय मरकाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।