प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएससी में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम

रायपुर।छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएससी की आगामी परीक्षाओं में साक्षात्कार के नंबर काम होंगे। इसके साथ ही वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं पर ही वर्गवार कटऑफ सूची परिणाम के साथ जारी होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा भेंट मुलाकात के दौरान पीएससी के लिए गए निर्णय की जानकारी दी है।

सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आयोजित की जाने वाली वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में प्रदेश के युवाओं की मांग को देखते हुए निर्णय लिया है। अब होने वाली परीक्षाओं की वर्गवार कटऑफ भी जारी किया जाएगा। इसके साथ ही पीएससी ने इंटरव्यू के लिए भी अंक कम किए जाएंगे। 

सीएम ने बिलासपुर के बहतराई में युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरन कहा कि राज्य शासन युवा हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। व्यापम और पीएससी में फीस माफ कर दी है। 4 महीने में युवाओं को 112 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है और 41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि एसआई की भर्ती के परिणाम जल्द ही सामने आएगा।

भेंट मुलाकत के दौरान एक छात्रा ने मुख्यमंत्री से कहा कि बिलासपुर में बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से छात्र-छात्राएं तैयारी करने आते हैं। इनके लिए हॉस्टल की सुविधा हो जाए तो बेहतर है। इस पर सीएम ने इस सुझाव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगले साल से हॉस्टल की सुविधा की जाएगी।