रूपेश वर्मा
बलौदाबाजार

पलारी।ब्लाक के कुछ गांव में डायरिया के मरीजों का पड़ताल करने जब भास्कर संवाददाता पहुंचे तो उन्हें जो जानकारी मिली वो भी चोकाने वाली थी। दरसल डायरिया से ब्लाक में दो मौत के बाद पलारी सुर्खियों में आ गया ।आखिर कुछ ही गावो में सीमित लोगो को डायरिया क्यों हो रही हैं और इसके वजह से मौत क्यों ,जो बाते छनकर सामने आई वो ये की दूषित भोजन और डिहाइड्रेशन के वजह से लोग पीड़ित हो रहे है और इलाज में विलंब के वजह से दो लोगो की मौत भी हो गई। सवाल ये है की गांव में बहुत सारे लोग रहते है तो कुछ मोहल्ले और लोगो को ही क्यों हुआ ।

ब्लाक के सबसे ज्यादा मामला बलोदी गांव से आया और पहली मौत भी इन्ही गांव से जुड़ा हुआ है। शादी का सीजन था लोग एक मोहल्ले में शादी में देर रात तक भोजन किए और बीमार पड़ गए थके होने के कारण या तो लोग घर में सो गए और देर से अस्पताल पहुंचे वही जो बच्चा डायरिया से मृत हुआ उसके माता पिता को तो बच्चे का बीमार होने का पता ही नही चला और बच्चा रात भर उल्टी दस्त करता रहा और सुबह उसकी मौत हो गई ।उसकी मां भी पीड़ित थी जो उपचार से ठीक हुई।
गांव के तालाब में उगे भाजी और डेंश खाने से बिगड़ी तबीयत
वही अधिकांश लोग तालाब में उगने वाली करमता भाजी और डेंश की सब्जी ज्यादा खाये है जो गर्मी में तालाब का पानी दूषित हो जाता है और ठीक से भोजन पका नही तो जिससे अधपका भोजन खाने से भी तबियत खराब होने की संभावना जताई जा रही है ।गांव में बड़ा तालाब है जो उसी मोहल्ले में है जिसका ढेस और भांजी खाते हैं ग्रामीण ।
वही आचनक से युवक की मौत के बाद सुर्खियों में आए ग्राम जारा के लोग बीमारी की वजह अधिक गर्मी और दूषित पानी को मान रहे है पानी टंकी से सप्लाई होने वाली नल जल के पानी टंकी की सफाई को लेकर लोगो का मानना है की हो सकता है अधिक गर्मी और पानी पीने के कारण डायरिया हुआ होगा ।
जारा में 16 लोग पीड़ित स्थिति कंट्रोल में 12 का उपचार घर पर 4 अस्पताल में भर्ती ,
फिलहाल गांव की स्थिति कंट्रोल में है वहा पर 16 लोग पीड़ित है जिसमे 12 लोगो का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है जिन्हे सामान्य बीमारी होने से उन्हे दवाई देकर घर पर ही उपचार किया जा रहा है जबकि 4 लोगो पलारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका उपचार चल रहा है।
गर्मी और दूषित भोजन खाने से ही बिगड़ी तबीयत, सीएमएचओ
वही इस संबध में सीएमएचओ डॉ एम पी महेश्वर ने बताया कि स्थिति कंट्रोल में है टीम गांव जाकर स्थिति में नजर बनाए हुए है चिंता की बात नही है जो दो मौत हुए वो विलंब से उपचार कराने तथा समय पर अस्पताल नही पहुंचने के कारण हुआ है ।गर्मी अधिक है लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं और दूषित भोजन करने से बचे इससे तबीयत बिगड़ रही है।
उन्होंने कहा इसका बैक्टीरिया दिखाई नहीं देता और जो लोग उनके संपर्क में आते है वो पीड़ित हो जाता है इस लिए साफ सफाई का भी ध्यान रखे ।लोग ताजा भोजन करे भाजी और दूषित पानी एवम गर्मी में आने जाने से जितना बच सकते है बचे ।
ये है पीड़ित पलारी अस्पताल में भर्ती
यशोदा जायसवाल जारा,मोहन निर्मलकर 45 जारा,राजू जायसवाल जारा 42, नंद कुमार जायसवाल 60 जारा, प्रदीप सागर 18 जारा दुष्यंत जायसवाल 27,
गांव में उपचार हो रहा
सुकवारो बाई धीवर 64, श्याम जायसवाल 63, केशू राम कमल 28, देवदत्त वर्मा 40, दामनी यादव 24 साल , संतोष धीवर 35, खूबचंद जायसवाल 24, ओमप्रकाश धीवर 47,नेहा निषाद 23 साल ,हिमांशु जायसवाल 12, संतोष धीवर 35, तेजवानी जायसवाल 4 साल जिसका उपचार गांव में घर पर चल रहा है।