पंडरिया । नगर के गांधी चौक व तहसील कार्यालय के सामने सड़क पर गौठान। शासन का गौठान योजना की जरूरत शहरों में दिखाई पड़ रही है।जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह योजना दम तोड़ रही है।किसी भी ग्रामीण इलाके का गौठान सही सलामत नहीं हैं वहीं मवेशी के दर्शन गौठान में नहीं होते हैं।

- August 25, 2022