आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । छत्तीसगढ़ में दिवाली त्योहार के बाद गोवर्धन पूजा की मान्यता और परंपरा प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही खास है। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के अंतर्गत कई गांव में गौठान बनवाए गए है। ऐसे में अब कांग्रेस सरकार ने गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।इसी तारतम्य में जनपद पंचायत फरसगांव अंतर्गत विभिन्न गोठानो में गोवर्धन पूजा के दिन को गौठान दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ स्व सहायता समूह की महिलाओ के द्वारा गायों की पूजा अर्चना कर गायों को खिचड़ी खिलाया गया, साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पशु स्वास्थ रक्षा, पशु नस्ल सुधार, हरा चारा उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं गौठान को स्वालंबी बनाए जानें के विषय में चर्चा की गई।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवारा मवेशियों को नियंत्रण करने के लिए सुराजी गांव योजना के तहत चारागाह बनवाने का फैसला लिया है। इसे चारागाहों में आने वाले मवेशियों को पोषित और संरक्षित किया जाएगा साथ ही गोठानो में संचालित नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी से ग्रामीणों को फायदा होगा। नरवा के संरक्षण से जलस्तर बढ़ेगा, गरुवा से गोधन, घुरवा से खाद बनेगा तथा बाड़ी में साग-सब्जी की खेती को बढ़ावा मिलेगा।
