पाटन । ग्राम पंदर गौठान में आज विधि विधान से गोवेर्धन पूजा एवम गौ माता की पूजा अर्चना कर खिचड़ी खिलाकर गौठान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी गौठान समिति के अध्यक्ष पुरेन्द्र वर्मा सरपंच लुकेश वर्मा उपसरपंच दिनेश वर्मा सनद वर्मा नंदू संतु सुनील प्रमोद शशि खुबिसेन एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।

- November 5, 2021