मोतीपुर मे निर्माणधीन भवन एवं दुकान पर चली शासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू किया था


पाटन। ग्राम मोतीपुर में लंबे समय से अवैध कब्जा कर सड़क के दोनों किनारे पर मकान एवं दुकान बनाने का सिलसिला जारी था।। यही नहीं कई दुकान अभी भी अवैध कब्जे में चल ही रहा है। राजस्व विभाग द्वारा आज सुबह से ही जेसीबी लेकर अवैध कब्जा को हटाने के लिए पहुंचे। करवाई अभी तक जारी है। नायब तहसीलदार मनोज रस्तोगी मौके पर उपस्थित हैं । साथ ही साथ चिन्हांकित जो अवैध कब्जा है उनको हटाने का कार्य किया जा रहा है। वही जानकारी मिली कि आगे और भी अवैध कब्जा जो किए हैं उनको नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद अगर स्वयं से हटाया नहीं गया तो उन अवैध कब्जा को भी तोड़ा जाएगा। मोतीपुर में सड़क किनारे के कीमती जमीन पर भूमि माफियाओं का नजर लगी हुई है। इस कार्रवाई से जो लोग अवैध कब्जा कर दुकान एवं मकान बन चुके हैं उनमें काफी दहशत भी है।