शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरूस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न, मेरा सपना साकार हुआ -ताम्रध्वज साहू

दुर्ग ग्रामीण । शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय, रिसाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री, छ.ग. शासन ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, जनभागीदारी समिति के सदस्यों एवं उतई क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “शासन एवं इस क्षेत्र के विधायक होने के नातें मैं सभी संस्थाओं के विकास का प्रयास करता हूँ लेकिन उतई और इस महाविद्यालय से मुझे गहरा लगाव है, क्योंकि इस महाविद्यालय की परिकल्पना के समय से ही मैं जुड़ा हुआ हूँ।

आज मैं अपने सपनें को साकार होते देख रहा हूँ। इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, एन.एस.एस., एन.सी.सी. के क्षेत्र में जो कि उपलब्धियाँ हासिल की उसके लिए मैं सभी महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ”। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भीषम हिरवानी ने कहा कि “इस महाविद्यालय को इस मुकाम तक पहुंचाने में स्वर्गीय मोतीलाल बोरा जी के साथ ताम्रध्वज साहू जी का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं”। जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि “उतई महाविद्यालय को पिछले 30 वर्षों में जितना नहीं मिल पाया, उतना पिछले 2 वर्षों में प्राप्त हुआ हैं”। नगर पंचायत उतई एवं इस समारोह के अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी ने कहा कि “मंत्री जी और जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा के प्रयासों से इस महाविद्यालय ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है”।

इस समारोह के अति विशिष्ट अतिथियों में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कामेटी के महासचिव जितेन्द्र साहू, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष शालिनी यादव, केशकला बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, नगर निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर, श्रम कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, जनपद पंचायत दुर्ग की उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ एवं नगर पंचायत उतई के उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा शामिल थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने समारोह के प्रारंभ में अपने प्रतिवेदन में महाविद्यालय की उपलब्धियाँ का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सत्र 2020-21 में वनस्पति शास्त्र की कु. मधु तथा सत्र 2021-22 में इतिहास विभाग की कु. बबली ने हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान लाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इनके अलावे सत्र 2020-21 में वनस्पति शास्त्र तथा समाजशास्त्र विभाग में 02 तथा सत्र 2021-22 में वनस्पति शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान विभाग में 10 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में अपनी जगह बनाई।

अखिल भारतीय खेलकूद की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 10 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एन.सी.सी. के दो कैडेट्स ने राज्य स्तरीय कैम्प में भागीदारी की। महाविद्यालय की बी.एस-सी.-द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. हिषा बघेल का चयन भारतीय नौसेना में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला अग्निवीर के रूप में हुआ। माननीय मंत्री महोदय ताम्रध्वज साहू ने उपर्युक्त समस्त विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ-साथ महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. सियाराम शर्मा को साहित्य अकादमी, दिल्ली के सदस्य बनाये जाने पर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। शासकीय नवीन महाविद्यालय, रिसाली एवं उतई महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह के साथ रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। इस समारोह में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं, आम जन के साथ-साथ उतई के गणमान्य नागरिक खुमान सिंह साहू, रूपनारायण शर्मा, सतीश पारख आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रीता गुप्ता एवं प्रो. राकेश मिंज ने किया। वरिष्ठ प्राध्यापक एवं छात्रसंघ के प्रभारी डॉ. अब्दुल अलीम खान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।