शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वह हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा2024 परिणाम उत्कृष्ट रहा

संजय साहू

अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वह हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा2024 परिणाम उत्कृष्ट रहा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 81.25 प्रतिशत व हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 89.92 प्रतिशत रहा।
कक्षा दसवीं में कल दर्ज 113 विद्यार्थियों में से 112 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाया और कल 91 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस प्रकार उत्तीर्ण प्रतिशत 81.25 % रहा। शाला में प्रथम स्थान पर रूपेश्वरी सार्वा 91.1% द्वितीय स्थान पर दीप्ति सिन्हा 84.1%, तृतीय स्थान पर चंचल चंद्राकर 83% है। कक्षा 12वीं में कला संकाय में दर्ज संख्या 50 विद्यार्थी में से 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाया 41 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस प्रकार कला संकाय का परीक्षा परिणाम 82% रहा कला संकाय में प्रथम स्थान पर हिमांशी 85%, द्वितीय स्थान पर भावना 83.4 %, तृतीय स्थान पर नम्रता देशमुख 83% है।
विज्ञान संकाय में में कुल 60 विद्यार्थी दर्ज थे 59 विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमें से 57 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस प्रकार परीक्षा 96.61 % रहा।


विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित संकाय में प्रथम स्थान पर ज्योति 86% ,द्वितीय स्थान केशव सिन्हा, 84.6% तृतीय स्थान पर डाली दिल्लीवार 81.8 ,% है।
विज्ञान संकाय के अंतर्गत जीव विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर प्रेमलता देशमुख 90.6 %, द्वितीय स्थान पर प्राची पांडे 81.6, प्रतिशत तृतीय स्थान पर वीणा चंद्राकर 80.6 प्रतिशत है।
कॉमर्स संकाय में 30 विद्यार्थी दर्ज थे जिसमें 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाया और 27 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस प्रकार उत्तीर्ण प्रतिशत 90% रहा।


कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पर रेणुका 86.6 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर रूपाली दिल्ली बार 82.2% तृतीय स्थान पर रागिनी साहू 80.2%है।
कक्षा दसवीं के शिक्षक शिक्षिकाएं एल के देशमुख ,सुमन मिश्रा ,गीता टंडन थी कक्षा 12वीं के कक्षा शिक्षिकाए कला संकाय के सुधा चेलक ,विज्ञान संकाय के स्वाति कोठारी, कॉमर्स संकाय के सीमा शर्मा थी।


उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य सीमा जामुलकर व समस्त शाला परिवार पद्मावती , पुष्पा पटेल, जी. आर साहू, रेणुका चंद्राकर बोर्ड परीक्षा प्रभारी, आई बंजारे, ममता वर्मा,कविता लिमजे, एनखान, आर देवधरे, सुनीता मेश्राम, संजय सिन्हा ,भोजसाहू, श्वेता भीमटे, सरोज यदु ,बीके यदु, बी आर साहू,व्ही दुबे,एस दुबे ,आर के सोनी,मोहन भारदीय, के के सिन्हा , चांदमाला, दामिनी साहू ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दिए। सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पण का असाधारण रूप से फल मिला। आप सभी के प्रयासों से बच्चों ने सफलताएं प्राप्त की। बच्चों की सफलता के साथ-साथ इस शाला की सफलता का सेहरा भी आप सबके सर सजता है। प्राचार्य ने कहा कि सभी शिक्षाविदों, मेरे शाला परिवार के साथियों को बहुत-बहुत बधाई। उनके कुशल नेतृत्व में शाला परिवार ने और बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार हम सब मिलकर वर्ष, प्रतिवर्ष शाला को ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।