सरकारी अस्पताल पाटन हो रहा सुविधाओ का विस्तार, 11 मार्च से हृदय रोग का भी होगा इलाज, जानिए कब कब ले सकते परामर्श

पाटन। विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग में दिनांक 11 मार्च से स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए माह के प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को हृदय रोग से संबंधित परामर्श एवं उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन जिला दुर्ग में हृदय रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। यह सेवाएं फिक्स डे सर्विस के तहत संचालित की जाएगी।

अतः परामर्श हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन के कक्ष क्रमांक 3 एनसीडी क्लिनिक में सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।

ह्रदय रोग विशेषज्ञ प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।