जनपद पाटन में नही हो रहा सरकारी आदेश का पालन, निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी, सीजी मितान सवा दस बजे पहुंचे कार्यालय, नदारत मिले कर्मचारी

पाटन। जनपद पंचायत पाटन में सुबह 10:00 बजे कार्यालय पहुंचने के सरकारी आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है । यहां पर अधिकारी कर्मचारी 10:00 बजे को तो छोड़िए 10:35 तक भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे ।आज मंगलवार होने के कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीएल बैठक में गए होंगे। वहीं उनके अधीनस्थ विभिन्न शाखों में काम करने वाले कर्मचारी भी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं ।

बता दे कि पिछले कुछ दिनों से सीजी मितान ने इस पर नजर बनाए रखा था। वही आज सुबह करीब 10:15 बजे सीजी मितान टीम जनपद पंचायत पाटन कार्यालय पहुंची। सर्वप्रथम यहां पर मनरेगा शाखा में पहुंचे तो वहां 10:25 तक एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचे थे। पूरे टेबल खाली मिला । जनपद पंचायत पाटन के कई शाखा के बाबू भी 10:35 तक नहीं पहुंचे थे । जब सीजी मितान की टीम पहुंची तब वहां पर जनपद पंचायत के बाबू जितेश कुमार वर्मा एवं स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारी ही पहुंचे थे।

देखिए यह वीडियो

इसके अलावा साफ सफाई के लिए वहां पर भृत्य पहले से ही पहुंच चुके थे। जो सफाई के कार्य कर रहे थे । इसके अलावा एक दो शाखा में सिर्फ एक या दो कर्मचारी ही पहुंचे थे। इस तरह से सीजी मितान की टीम 10:40 तक जनपद कार्यालय पाटन में रुकी रही। वहां पर लगभग 10 कर्मचारी ही समय से थोड़ा लेट पहुंचे शेष कर्मचारी आफिस खुलने के 30 मिनट बाद भी नही पहुंचे थे। तकनीकी शाखा में भी खाली-खाली रहा । वही लेखा शाखा का तो दरवाजा नहीं खुला था । इस तरह से मनमानी रूप से जो जनपद पंचायत पाटन के कर्मचारी पहुंच रहे हैं।