मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । मोदी जी का सबसे पसंदीदा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रकल्प से।

कार्यक्रम में धमतरी से हमारी तीन हुनरमंद बेटियों का सम्मान हुआ रजनी जोशी जो पैरा ओलंपिक एवं स्विमिंग में 7 गोल्ड मेडल जीती है।
दामिनी साहू जिन्होंने 5 देशों में जाकर योग की शिक्षा दी है। आरू साहू जिन्होंने अपनी सुमधुर आवाज से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित कि है। बेटियों का सम्मान महामहिम राज्यपाल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फडके प्रदेश प्रभारी विभा राव प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला प्रदेश सह संयोजक चंपा देवी पावले अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम रायपुर के वृंदावन हाल में संपन्न हुआ।
कोरोना के समय अपनी सेवा देने वाली डॉ शुभकृति अग्रवाल आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल की पुत्री का भी सम्मान हुआ।