ग्राहक सेवा केन्द्र में युवती से छेड़छाड़, संचालक गिरफ्तार

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। मैसेंजर पर आए एक पीडीएफ का प्रिंट निकलवाने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र पहुंची एक युवती से सेवा केन्द्र के संचालक ने छेड़खानी की। युवती दौड़कर वहां से भागी और खुद को बचाया। रिपोर्ट पर पुलिस ने सेवा केन्द्र को संचालक को गिरफ्तार किया है। घटना सन्ना थाना क्षेत्र के छिछली की है। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय एक युवती 25 अक्टूबर को गांव के ग्राहक सेवा केन्द्र में पीडीएफ फाईल का प्रिंट निकलवाने के लिए गई थी। शाम 6:30 बजे ग्राहक सेवा केन्द्र में संचालक के अलावा और कोई नहीं था।

सेवा केन्द्र में युवती को अकेली पाकर संचालक भूपेन्द्र यादव ने पहले तो युवती के साथ अश्लील बातें की। उसके बाद उसने उसे पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। किसी तरह से युवती खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाई और दौड़ते हुए अपने घर भागी। घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को आरोपी के हरकतों के बारे में बताया। परिवार वालों के आपसी विचार विमर्श के बाद रिपोर्ट सन्ना थाने में दर्ज कराई है।