ग्राम पंचायत औसर में शुक्रवार को सार्वजनिक प्याऊ की शुरुआत की। गर्मी के मौसम को देखते हुए आम लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ग्राम पंचायत ने प्याऊ घर शुरू किया। इस दौरान सरपंच प्रियालता महिपाल, उपसरपंच भूपेश निर्मलकार और पंच गण
सहित अन्य मौजूद थे।
