नगरी,सिहावा, बेलरगांव।निषाद समाज सिहावा क्षेत्र के तत्वावधान में भक्त गुहा निषाद जयंती का भव्य आयोजन क्षेत्र में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विधायक महोदया ने अपने संबोधन में भक्त गुहा निषाद के जीवन और उनके द्वारा समाज में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भक्त गुहा निषाद ने समाज में समानता, सेवा और समर्पण का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू निषाद, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग, छत्तीसगढ़ ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, श्रवण मरकाम, विकल गुप्ता, प्रेमलता नागवंशी, अजोर सिंह निषाद और अन्य प्रमुख समाजसेवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भव्य आयोजन में सामाजिक एकता की झलक
भक्त गुहा निषाद जयंती के इस आयोजन में सिहावा क्षेत्र और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए। समारोह में समाज के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान भक्त गुहा निषाद के आदर्शों पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो समाज को उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संदेश दे रहे थे।
मुख्य कार्यक्रमों का विवरण
- मुख्य अतिथि का संबोधन:
विधायक अंबिका मरकाम ने भक्त गुहा निषाद को भारतीय समाज में सामाजिक समरसता और सेवा का प्रतीक बताया। उन्होंने समाज को उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। - सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:
समाज के युवाओं और बच्चों ने भक्त गुहा निषाद के जीवन पर आधारित गीत, नृत्य और नाटकों की प्रस्तुति दी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष आकर्षण प्रदान किया। - गणमान्य अतिथियों के उद्बोधन:
अध्यक्ष नेहरू निषाद ने समाज के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की। डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि भक्त गुहा निषाद का जीवन हमें त्याग, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है। - सम्मान समारोह:
इस अवसर पर समाज के विशिष्ट व्यक्तियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। - समाज को संदेश:
सभी अतिथियों ने निषाद समाज के एकजुटता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकता और समर्पण के मार्ग पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य और संदेश
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भक्त गुहा निषाद की शिक्षाओं और उनके प्रेरणादायक जीवन से समाज को परिचित कराना और समाज में एकता व समरसता की भावना को प्रोत्साहित करना था।
आयोजन समिति की ओर से आभार
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन ने निषाद समाज के बीच सामाजिक एकता और विकास की नई भावना का संचार किया।