रायपुर। छत्तीसगढ़ 3 मार्च 2025 को नंदनवन जंगल सफारी द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी IIIT, न्यू रायपुर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक, रचनात्मक एवं संवादात्मक गतिविधियों का समावेश किया गया है, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, शोधकर्ता, वन्यजीव प्रेमी एवं युवा भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदर्शनी एवं उद्घाटन समारोह से होगा, जिसमें कला के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण पर जोर दिया जाएगा। इसके पश्चात “Wildlife Conservation Finance: Investing in People and Planet” विषय पर कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें वन्यजीव प्रबंधन, डेटा संरक्षण एवं संरक्षण मॉडल पर गहन चर्चा होगी।

इसके अलावा, कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, इको रील्स प्रतियोगिता, वन्यजीव कविता एवं क्विज प्रतियोगिता जैसी विविध गतिविधियाँ शामिल होंगी। इसके अंत में वन्यजीव संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता भी होगी।
नंदनवन जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने सभी विद्यार्थियों एवं युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा, “विश्व वन्यजीव दिवस के माध्यम से हम वन्यजीवों की सुरक्षा एवं पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं। मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं युवाओं से अनुरोध करता हूँ कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाएँ और वन्यजीव संरक्षण की इस मुहिम का हिस्सा बनें।”
इस विशेष आयोजन में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी एवं प्रतिभागी अपने स्कूल एवं कॉलेज के माध्यम से नंदनवन जंगल सफारी की जू शिक्षा टीम के चंद्रमणी साहू 81208 55525, उपेंद्र साहू 98931 08393 से संपर्क कर सकते हैं।