कुम्हारी में भव्य दशहरा महोत्सव कल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल….आंध्रप्रदेश के कलाकारों के द्वारा भव्य अतिशबाजी का किया जायेगा प्रदर्शन

कुम्हारी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अक्टूबर दिन शनिवार विजय दसमीं के अवसर पर सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति कुम्हारी द्वारा शाम 5 बजे भव्य दशहरा महोत्सव एवं रावण दहन का आयोजन महामाया मंदिर परिसर में संम्पन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुम्हारी पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में, प्रमोद सिंह राजपूत, मनहरण यादव, थनेश पटेल, महेश सोनकर होंगे। इस मौके पर भव्य आतिशबाजी के साथ 50 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। साथ ही रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं आंध्रप्रदेश काकीनाड़ा के कलाकारों द्वारा भव्य अतिशबाजी का प्रदर्शन का किया जायेगा। आयोजन समिति में अध्यक्ष नोबल सिन्हा विष्णु देवांगन, उपाध्यक्ष सालिक राम धीवर, कोषाध्यक्ष लेखराम साहू अमर यादव, सचिव किशोर सोनकर धनेश्वर खैरवार, एवं सहसचिव सुशील साहू, अंचल गुप्ता हैं।