
दुर्ग । पुलगांव में नवयुग दुर्गा उत्सव समिति एवम वार्डवासी के द्वारा दो दिवसीय रामायण प्रतियोगिता एवं मंडी मेला का आयोजन रखा गया है समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत दुबे(रज्जू) ने बताया कि 4 दिन से चलने वाली इस भव्य आयोजन में दो दिवसीय 14 एवं 15 जनवरी को राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन एवं 16 जनवरी को सुवा नित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं रात्रि में रामाधार साहू कृत लोरी के चंदा एवं 17 जनवरी को मड़ाई मेला एवं रात में चौकी बांधा राजनांदगांव का सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रंजनी की मनमोहक प्रस्तुति और इनाम वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा! दुबे जी ने बताया कि चार दिवस चलने वाली इस लोकमहोत्सव में आसपास के काफी संख्या में इस कार्यक्रम देखने के लिए लोग उपस्थित होते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू जी समाज सेवक गणेश तिवारी अजय चौहान चतुर्भुज राठी ,शिवलाल चक्रधारी पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व पार्षद मोतीलाल साहू, लक्ष्मीकांत दुबे राहुल पंडित संतोष चांडक और वार्ड पार्षद हमेश्वरी अश्वनी निषाद उपस्थित रहेंगे यह जानकारी नवयुग दुर्गा उत्सव समिति के संचालक दिनेश यादव और अध्यक्ष सतीश साहू हैं।
