अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय और शैलदेवी प्राइवेट आई.टी.आई., अंडा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17/09/2024 को विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। “भगवान विश्वकर्मा, निर्माण एवं शिल्प के देवता माने जाते हैं। उनकी पूजा न केवल हमारे शिल्प और तकनीकी कौशल के प्रति आस्था है, बल्कि हमारे मेहनत और सृजन के महत्व को भी रेखांकित करती है।” अतएव इस पावन अवसर पर संस्थान के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 10 बजे भगवान विश्वकर्मा की तैलचित्र स्थापन पूजन के साथ हुई। मुख्य आचार्यों द्वारा विधिपूर्वक पूजा संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी और विद्यार्थियों द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की गई। सामूहिक पूजा के बाद महाविद्यालय में विज्ञान/कला तथा आई.टी.आई सोलर, कोपा, इलेक्ट्रिसियन, फिटर आदि संकाय के प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रयोगशालाओं में भी विधिवत विश्वकर्मा पूजन किए।
धार्मिक और भक्तिपूर्ण वातावरण ने इस उत्सव को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। शैलदेवी महाविद्यालय और शैलदेवी प्रा. आई.टी.आई. की यह परंपरा रही है कि प्रति वर्ष विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है, और इस वर्ष भी यह आयोजन सभी के लिए एक विशेष अनुभव लेकर आया। सभी लोगों ने संस्थान की प्रगति और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।